बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत लगभग सभी छोटे-बड़े शिवमंदिर में मंगलवार को महाशिवरात्री धूमधाम के साथ मनाया गया । इनमें से पांचरुलिया शिबमन्दिर में पिछले 1931 साल से शिवमंदिर मनाया जा रहा है ।ग्रामीण असीस मिश्रा, पसुपति धड़ा, सन्नत जेना,सुदर्शन जेना आदि ने कहा करीब 3 दशक से पूजा करते आ रहे हैं।आस पास के इलाके के लोग यहां पूजा करने आते हैं ।वही चीत्रेस्वेर,सांडरा,महुलदागड़ी,बड़ा पारूलिया,घमारिया,कुमारडुबी, मानुसमुड़िया आदि मंदिर में भी आज शिबरात्री बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ।
सुबह से सभी मंदिर में भक्तो की भीड़ लगी हुई थी ।भक्त कतार में खड़ा हो कर पूजा किये । सांडरा शिबमन्दिर के मुख्य पुजारी सूरज दिक्सित ,सौमेन दिक्सित,बिस्वजीत साहू और पांचरूलिया शिबमन्दिर के मुख्य पुजारी सुलिन कुमार मिश्रा के मुताबिक शाम को दीप प्रज्यलित करके भक्तो ने रात्रि जागते हैं ।आर्ध्यरात्ति के बाद महादीप मंदिर पर उठाया जाता है।उसके बाद सुबह को भक्तो ने प्रसाद खाकर बास समापन करते हैं। इस अबसर पर भजन कीर्तन ,रात को बंगला यात्रा का भी मंचन हुआ।
Reporter @ News Bharat 20