एसडीओ व एसडीपीओ के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई , मामले में 03अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

दावथ / रोहतास ( चारोधाम मिश्रा ):- दावथ प्रखंड में काव नदी से अवैध बालू खनन के खिलाफ एसडीओ व डीएसपी बिक्रमगंज के निर्देश पर सोमवार को दावथ सीओ व एसएचओ ने लगभग 8000 सीएफटी काव नदी का अवैध बालू जब्त किया है। दावथ अंचलाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर एसडीओ विजयंत व एसडीपीओ राजकुमार के निर्देश पर थाना क्षेत्र के उसरी गाँव के समीप कपिशाहा बाल पर बरगद के पेड़ व महावीर जी के मंदिर के पीछे बगल से गुजरे काव नदी का अवैध खनन कर डंप( स्टोर) कर रखे हुए बालू को लेकर छापेमारी में बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से डंप किए गये लगभग 8000 सीएफटी बालू जब्त किया गया, जबकी हम सबो की आने की भनक पाते ही ट्रैक्टर माफियाओं व चालकों द्वारा लेकर भागने में सफल रहे। वही उक्त अवैध बालू खनन , चोरी, पर्यावरण क्षति पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के विरुद्ध 03 लोगों उसरी गाँव निवासी अमरजीत सिंह उर्फ बाघा, राजू रंजन सिंह व धनजी सिंह के विरुद्ध सीओ के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है ।छापेमारी दल में दावथ सीओ ,दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह , व पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *