दावथ (रोहतास):- थाना क्षेत्र के मलियाबाग चौक पर शुक्रवार की सुबह अग्निवीर के विरुद्ध में गुस्साए छात्रों द्वारा टायर जला कर सड़क जाम कर दिया। तिरंगा झंडा, पोस्टर लिए जामकर्ता युवाओं द्वारा अग्निवीर प्रस्ताव वापस लो, पुराने प्रस्ताव लागू करो, निजीकरण नीती नहीं चलेगी, युवाओं बेरोजगारों का भविष्य बर्बाद करना बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे। युवाओं द्वारा मांग पुरा करने तक विरोध करने अड़े हुए थे। वहीं उमस भरी गर्मी में दर्जनों वाहन में फंसे सैकड़ों लोग काफी परेशानी में थे। खासकर महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं पुलिस प्रशासन युवाओं के रोष को देखते हुए चुपचाप देखती रही। सीओ नवल कांत ने बताया कि सरकार द्वारा अग्निवीर चार वर्ष की प्रस्तावित योजना को लेकर युवाओं द्वारा टायर जला कर चार घंटे तक आवागमन बाधित कर दिया गया था। बाद में समझा बुझा कर जाम हटाया गया व यातयात चालू कराया गया।