सरायकेला-खरसावां (संवाददाता ):-सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित हरिओम नगर में पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामलें में पुलिस ने हत्यारे समेत साजिशकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए सरायकेला-खरसावां एसपी आनंद प्रकाश ने गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. पुलिस गुरुवार को मामले की खुलासा करेगी. पुलिस द्वारा बनाई गई एसआईटी ने साजिशकर्ता को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हत्यारे का पता काफी पहले ही लगा लिया था पर पुलिस उनके ठिकाने का पता लगा रही थी. आखिरकार पुलिस ने उसे बिहार से गिरफ्तार कर लिया है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)