

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत आदर्शनगर निवासी 40 वर्षीय मुख्तेश्वर साहू ने मंगलवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.सूचना पाकर सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्तेश्वर को फंदे से उतारा. उसकी सांसे चल रही थी. परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए टीएमएच लेकर पहुंचे जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि मुख्तेश्वर ठेकेदार है. मंगलवार दोपहर अचानक वह अपने कमरे में गया और कमरे में खुद को बंद कर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.


Reporter @ News Bharat 20