आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-कृष्ण कन्हैया रामायण मण्डली बीएसएनएल ,आदित्यपुर के तरफ से भारतीय प्रशासनिक सेवा में उत्तीर्ण हुए आदित्यपुर 2 के सुमित ठाकुर को सम्मानित करने हेतू रोड नंबर 7 हनुमान मंदिर आदित्यपुर 2 में शाम छह बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उनके पिता विजय कुमार ठाकुर तथा माता नीता देवी उपस्थित हुए कार्यक्रम में मुख्य रुप से मंडली के अध्यक्ष राम नाथ राम निराला, प्रवक्ता दुर्गा तिवारी, गोरख चौबे ,अशोक अग्रवाल ,तथा सभी सदस्यगण उपस्थित हुए।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)