जमशेदपुर:- जब पानी में तैरना नहीं आता हो तब गहरे पानी में जाने से संकोच करना चाहिए, लेकिन आज दोपहर मानगो शंकोसाई रोड नंबर एक का रहनेवाला आदर्श कुमार डिमना लेक में स्नान करने के लिये अपने दोस्तों के साथ उतर गया था. इस बीच दोस्त गहरे पानी में जाकर तैर रहे थे और पानी से अटखेलिया भी कर रहे थे. इस बीच आदर्श भी थोड़े गहरे पानी में चला गया और वह कब डूब गया इसकी भनक दोस्तों को भी नहीं लगी थी.
दोस्त जब दोबारा वापस डिमना लेक पर पहुंचे तब आदर्श का शव पानी में तैर रहा था. उसके दोस्तों ने बताया कि आदर्श आर्मी में जाने की तैयारी कर रहा था. इसके लिये वह रोजाना सुबह के समय दौड़ने का काम करता था. इसी क्रम में आज भी वह अपने दोस्तों के साथ घर से निकला हुआ था. दोस्तों के कारण ही वह डिमना लेक में स्नान करने के लिये उतरा था और उसकी डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.