गोविंदपुर/जमशेदपुर (संवाददाता ):- उत्तरी छोटा गोविंदपुर पंचायत के लिए पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मंजू कुमारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में नामांकन किया। नामांकन के बाद श्रीमती मंजू कुमारी ने अपने पूर्व के कार्यकाल में किये गये कार्यों के संबंध में बताया कि हमने अपने विगत कार्यकाल में रोड नाली का ब्यवस्था कराया। टाटा पावर से सहयोग लेकर स्टीर्ट लाइट लगाई।बृधा पेंशन करीब १०० लोगों को दिलाया गया। मेडिकल कैंप लगाकर स्वस्थ्य चेकअप कराया गया।कोवीड के समय असमर्थ लोगों को घरों से लाकर टीकाकरण करवाया गया।पनी के समस्या होने पर टैंकर से पानी दिया गया। मेरे ही कार्य काल में गोविंदपुर में पंचायत भवन का निर्माण किया गया। गरीब बच्चों को सरकारी सहयोग दिलवाई।दीब्यागं लोगों का प्रमाण पत्र बनवाने का काम हुआ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)