

जमशेदपुर (संवाददाता ):- प्रदेश कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग प्रदेश महासचिव डॉ. शादाब हसन रिजवी के नेतृत्व में नव नियुक्त जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और धर्मेंद्र सोनकर को बुके व अंगवस्त्र दे कर किया सम्मानित, डॉ. भादोल हसन ने बताया कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा झारखंड राज्य के कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अगले स्प्राह जुड कर उन्हें समर्थन देंगे। जिला अध्यक्ष के स्वागत के मौका पर कांग्रेस स्वास्थ्य जिला अध्यक्ष अदीब हैली, कांग्रेस नेता गुल्लेरज अंसारी, गुलाम मुस्तफा राजा सिंह राजपुत, सुल्तान अहमद व अन्य मौजूद थे ।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)