बिक्रमगंज (संवाददाता ):- बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के इंद्राथ खुर्द गाँव में बीते सोमवार को पाँच बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें कुल 11 लोगो के घायल होने की भी सूचना है। ज्ञात हो कि यह मामला पिछले साल से ही चला आ रहा है लेकिन अब तक इसे सुलझाया नही जा सका। अंचलाधिकारी के द्वारा काफी प्रयास किया गया कि जमीन के मामले को निपटा दिया जाए लेकिन विपक्ष पार्टी मानने को तैयार नही है। मामला यह है कि जमीन का कागज रहते हुए भी अपने ही जमीन का हक मांगने के लिए रामाशंकर तिवारी और उनके परिवार के लोग अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे है जबकि बिना किसी दस्तावेज के दूसरे पक्ष के जगनारायण भगत और उनके परिवार के लोग थाना के दलालों के बहकावे में आकर लाठी उठा कर दौड़ जाते है। बिना किसी जाँच के विपक्षी पार्टी के द्वारा सिर्फ दावा करने पर केस भी लिखे जाते है और दस्तावेज रहने के बावजूद भी तिवारी परिवार के लोगो को फैसला के जगह ठोकर मिलता आ रहा है। इस सम्बंध में जब थाना प्रभारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बड़े सरल शब्दों में कह दिया कि कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी लेकिन अब तक जाँच नही हुई है। मारपीट में दोनों पक्षों से तकरीबन 11 लोगो के घायल होने के बाद भी अब तक जांच नही होना खुद में सवाल खड़ा करता है। अगर प्रशासन इतनी सुस्ती से काम करेगी तो आने वाले दिनों में कभी भी बड़ी घटना घट सकती है जिसका अंजाम गाँव वालों को भुगतना पड़ सकता है। लेकिन जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)