जमशेदपुर शहर से 200 करोड़ से ज्यादा लेकर फरार हुआ मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड

Spread the love
जमशेदपुर (संवाददाता):- शहर में इसके पहले भी कई कंपनियों की ओर से ग्राहकों को करोड़ों रुपये की चुना लगा चुकी है. बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं और किसी-न-किसी कंपनी के झांसे में भी फस जा रहे हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला साकची स्थित मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड में सामने आया है. कंपनी शहर की नहीं है, लेकिन इसका ऑफिस साकची में खेला गया था. यह कंपनी मूलरूप से गाजियाबाद की है. 15 से 18 प्रतिशत तक ब्याज देने का झांसा देकर शहर से 10 हजार से भी ज्यादा लोगों को जोड़ा था और अब सभी के करीब 200 करोड़ से भी ज्यादा लेकर फरार हो गयी है. इसका खुलासा तब हुआ जब आज शाम इसके ग्राहक एसएसपी ऑफिस पहुंचे. 22 अगस्त 2019 से चल रही थी कंपनीमैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 22 अगस्त 2019 से ही शहर में चल रही थी. जिस ग्राहक को ब्याज मिलने लगा था वे इस कंपनी और ज्यादा रुपये लगा रहे थे. कंपनी की ओर से दो माह से ब्याज देना बंद कर दिया गया था. कल ही ग्राहकों को पता चला कि कंपनी का एचडीएफसी में जो खाता है उसे फ्रीज कर दिया गया है.इसके बाद इसके ग्राहक परेशान हो गये. पूरे शहर के हैं ग्राहक ग्राहकों की बात करें तो परसुडीह, बागबेड़ा, साकची, बिष्टूपुर, टेल्को, सोनारी, कदमा, मानगो, गोलमुरी के अलावा अन्य इलाके के लोग भी जुड़े हुये हैं. भुक्तभोगी में मानगो की एनी हुसैन 2 लाख, परसुडीह के चंदन किशोर गुप्ता 10 लाख, परसुडीह के सूरज कुमार 3 लाख, टेल्को के उदय कुमार 21 लाख, टिनप्लेट के कुलवंत सिंह, 2 लाख, परसुडीह के सूर्यनारायण पात्रो 3 लाख आदि उपभोक्ता शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *