मलेरिया दिवस पर बच्चों को बताए गए बीमारी से बचाव के उपाय

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास:-  शहर के नटवार रोड स्थित मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में सोमवार को मलेरिया दिवस धूमधाम से मनाया गया । स्कूल के स्टाफ सदस्यों की ओर से बच्चों को मलेरिया फैलने और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई । स्कूल में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल प्रबंधक मो.अय्यूब खान ने की और अध्यक्षता प्रधानाचार्या जेबा खान ने की । स्कूल के तीसरी, चौथी,पांचवीं कक्षा के बच्चों ने लघु एकांकी प्रस्तुत की । साथ ही उसके उपरांत छठवीं कक्षा के बच्चों ने वाद-विवाद कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को मलेरिया के बारे में बताया ।जेबा खान ने बताया कि मलेरिया की वजह से आज पूरे विश्व में प्रत्येक सेकंड में 5 बच्चों की मौत हो जाती है । उन्होंने बताया कि यह बीमारी परजीवी के वजह से फैलता है । इस बीमारी से बचने के लिए हमें अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए और गंदा पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए । उन्होंने कहा कि आज कल के बदलते मौसम में अनेक बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं । मच्छर, कीट पतंगों से बचे रहने का प्रयास बीमारी से बचाव में सहायक सिद्ध होगा । पानी के व्यर्थ बहाव को रोकना व गंदा पानी एकत्रित न होने देना सहित कई विषयों पर चर्चा की गई ।

अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश और ब्लॉक हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार मुख्य वक्ता रहे ।डॉ. ओमप्रकाश ने बच्चों को मलेरिया के लक्षण,रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तार से बताया व बच्चों को सप्ताह में 1 दिन ड्राई डे के रूप में मनाने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि आप सभी अपने घर के अंदर कूलर, पानी की होदी , पानी की टंकी, पक्षियों के लिए रखे पानी के बर्तन को सप्ताह में एक बार खाली कर सूखा कर दोबारा से भरें । प्रधानाचार्य जेबा खान ने विभाग की टीम को धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *