परशुराम जन्मोत्सव समिति की तैयारी हेतु सोनारी मे हुई बैठक 

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- आज दिनांक 5 जून 2024 दिन बुधवार को सोनारी स्थित बच्चा सिँह बस्ती स्थित शिव मंदिर प्रांगण मे भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति की बैठक हुई, जिसमे भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह की तैयारी को लेकर चर्चा परिचर्चा हुई ।

बैठक की अध्यक्षता सोनारी क्षेत्र के संयोजक पंडित दिलीप पांडेय जी ने करते हुए क्षेत्र के सभी ब्राह्मणो को एकत्रित कार्यक्रम को सफल बनाने की चर्चा किये ।

उक्त बैठक मे बतौर कार्यक्रम के संयोजक पंडित कमाल किशोर जी ने बताया की वर्तमान समय मे ब्राह्मण की एकजुटता आवश्यक हो गई हैँ क्योकि हमारे संगठित होने से ही हमें मजबूती मिलेगी, हम सभी अपने मौलिक अधिकारो को भूल गए हैँ और यही कारण हैँ की समाज हमें दूसरे नजरों से देखता हैँ इन सारे विषयो को लेकर हम सभी को एकत्रित होना आवश्यक हैँ और आपकी एकत्रिकरण ही समाजिक रूप से आपको मजबूती और सबल प्रदान करेंगी, आप सभी इसे एक मिशन के रूप मे लेकर और दृढ संकलपित होकर कार्य करें तभी इस समाज को मजबूति मिलेगी इसलिए अत्यधिक संख्या मे ब्राह्मण परिवार को अपने अपने क्षेत्र से अत्यधिक ब्राह्मण परिवार को गोपाल मैदान मे आमंत्रित करे और लोगो को आह्वान करें कार्यक्रम को सफल बनाने मे आप सभी का सहयोग आपेक्षित रहेगा।

बैठक मे मुख्य रूप से कमल किशोर के साथ अरविन्द पांडेय, संजीव आचर्या, संजीव मिश्रा, अप्पू तिवारी, साकेत पांडेय,सुशील कुमार तिवारी, आचार्य उमेश कुमार तिवारी, सुबोध पांडेय, विकास पांडेय, विपिन पाण्डेय, साकेत पांडेय, नारायण पांडेय, प्रथम पाण्डेय, आकाश पांडेय, मृत्युजय पांडेय, कन्हैया पांडेय, सन्नी पांडेय, विनोद पांडेय, लक्ष्मी नरयण तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *