

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- कुनकी और मानीकुई रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण आज इस रेल खंड की दो यात्री ट्रेनों को रेलवे की ओर से कैंसल कर दिया गया है जबकि इस रूट की कई ट्रेनें भी वंलब से चल रही है। इस कारण से रेल यात्री हल्कान हुए। वे समय पर गंतव्य को नहीं पहुंच सके। रेलवे की ओर से आज टाटा-हटिया और टाटा-बरकाकाना एक्सप्रेस ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है। दोनों ट्रेनों को कैंसल किए जाने से इस रूट के रेल यात्रियों को भारी परेशानी हुई।

रेलवे की ओर से विकास कार्य कराए जाने को लेकर रांची-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन भी प्रभावित हुई। यह ट्रेन विलंब से गंतव्य को पहुंची। इसी तरह से इस रेलखंड की अन्य कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई है। इससे रेल यात्रियों को परेशानी हुई। रेल यात्रियों को हुई परेशानी हो को लेकर रेल के वरीय अधिकारियों ने खेद व्यक्त किया है।