जमशेदपुर : आज झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधन से जमशेदपुर स्थित कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्हें अवगत कराया कि आदित्यपुर नगर निगम अंर्तगत वार्ड सं० – 8 के विजय नगर में बांस तथा अन्य अस्थाई खंबे के ऊपर से बिजली का तार को गुजारा गया है, जो की किसी अनहोनी घटना और जान – माल का नुकसान का कारण हो सकता हैं।
महाप्रबंधक से मामला को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पहल कर अविलंब स्थाई बिजली का खंभा उपलब्ध कराने की मांग की। तत्पश्चात महाप्रबंधक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मामला गंभीर है और यह किसी अप्रिय घटना के कारण बन सकता है, इसलिए अविलंब स्थाई बिजली का खंभा उपलब्ध किया जायेगा।
मौके पर मेरे साथ संजय सिंह जी, राणा सिंह जी, राम बिचार राय जी, मोनू झा जी, फुलेश्वर साव जी, दयानन्द पाल जी, सुनील कुमार जी, चन्द्रशेखर कुमार जी तथा अन्य लोग उपस्थित रहें।
Reporter @ News Bharat 20