बरकाकाना से टाटा तक पैसेंजर ट्रेन चालू करने की मांग को लेकर आदित्यपुर स्टेशन मास्टर के माध्यम से डीआरएम को ज्ञापन।

Spread the love

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन(AIDSO) की ओर से बरकाकाना टाटा सवारी गाड़ी चालू करने की मांग को लेकर आदित्यपुर स्टेशन मास्टर के द्वारा डीआरएम महोदय, चक्रधरपुर डिवीजन को ज्ञापन सौंपा गया ।उपस्थित सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष विशाल बर्मन ने कहा कि कोविड-19 जैसे बड़ी महामारी के कारण बरकाकाना टाटा सवारी गाड़ी को बंद किया गया था। आज कोविड-19 की सामान्य स्थिति को देखते हुए सभी जगह धीरे-धीरे सवारी गाड़ी को चालू किया जा रहा है।
कॉलेज एवं विश्वविद्यालय खुल चुका है, साथ ही साथ कक्षाएं व परीक्षाएं भी आयोजित हो रही है ।
खासकर चांडिल, जमशेदपुर व सरायकेला मे पढ़ाई करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं बरकाकाना-टाटा सवारी गाड़ी के सहारे आना-जाना करते हैं।
परंतु अभी इस ट्रेन का बंद हो जाने से आम छात्र छात्राओं के साथ साथ जनमानस को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस ट्रेन से आने जाने वाले अधिकतर छात्र-छात्राएं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं जिनके आर्थिक स्थिति भी काफी दयनीय है वे काफी मुश्किल से पढ़ाई करने आते हैं।
विद्यार्थियों एवं जनमानस की समस्याओं को देखते हुए बरकाकाना टाटा सवारी गाड़ी को अविलंब चालू करने की मांग किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमन सिंह, रोहित शर्मा, कुंदन, लक्ष्मीकांत , प्रिंस कुमार, प्रभात कुमार महतो, विष्णु देव गिरी आदि उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *