रूहुल जमील के नेतृत्व में जुलूस निकालकर आसाम में पुलिसिया जुल्म के खिलाफ डीसी को ज्ञापन सौंपा गया

Spread the love

जमशेदपुर:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन के आदेश अनुसार जमशेदपुर झारखंड में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग पुर्वी सिंहभूम जिला पुर्व अध्यक्ष रुहुल जमील अहमद के नेतृत्व में डॉ भीमराव अंबेडकर चौक से पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय तक कांग्रेस अल्पसंख्यक द्वारा विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें असम में हुए पुलिसिया जुल्म के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई
एवं पूरे देश में मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने की मांग की गई और असम में जो घटना घटी उसके दोषी पुलिस अधिकारी एवं गंदे मानसिकता वाले छायाकार जिन्होंने लाश के ऊपर उछल कर उसका अपमान करने का काम किया था उसे गिरफ्तार कर उस पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। यह सारी मांगे पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त द्वारा देश के राष्ट्रपति से की गई है।इस तरह के मानसिकता वाले पुलिसकर्मियों से पूरा देश शर्मसार हुआ है मानवता की हत्या हुई है। कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह वतन हमने किस के हवाले कर दिया जो पूरे देश को शर्मसार होना पड़ रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेश अनुशासन समिति के रियाजुद्दीन खान पश्चिम सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अशरफ सरायकेला खरसावां नगर कांग्रेस कमेटी के मोहम्मद शाहिद पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस कमेटी के गुरदीप सिंह जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष सुल्तान अहमद मोहम्मद सगीर आजाद नगर थाना के युवा कांग्रेस अध्यक्ष सैयद दिलनवाज हुसैन इंतखाब आलम गुफरान हुसैन गंगाराम अंसार खान ने योगदान दिया।आज के इस कार्यक्रम का नेतृत्व अल्पसंख्यक कांग्रेस पूर्वी सिंहभूम के पूर्व अध्यक्ष रूहुल जमील अहमद के नेतृत्व में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *