जमशेदपुर:- सामाजिक संस्था संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी एक बार फिर जनता की सेवा में उतर चुके है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले डॉ संजय गिरी कोरोना संक्रमित हो गए थे उसके बावजूद भी घर से ही लोगो को मदद किया करते थे। लेकिन ठीक होने के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डॉ संजय गिरी ने पूरी सब्जी का वितरण किया। बता दें कि डॉ संजय गिरी के नेतृत्व में यह वितरण बागबेड़ा, जुगसलाई , मानगो और बिस्टुपुर में किया गया। इस दौरान संस्था के महासचिव अभिषेक गौतम , अभय मिश्रा, रविशंकर तिवारी, ज्योति, बिजेंद्र और राजेश का मुख्य योगदान रहा। डॉ संजय गिरी ने कहा कि यह समाजसेवा लोगो को जारी रहेगी जब तक कि समाज के आखिरी व्यक्ति भी इससे लाभान्वित न हो।