जमशेदपुर (संवाददाता ):-कोल्हान के सबसे बड़े के सरकारी अस्पताल एमजीएम जहाँ पर लाखों गरीब मरीज़ इलाज़ करवाने आते है, लेकिन उन्हें मिलता क्या है? 23 अगस्त को जहाँ मानगो निवासी उमेश शर्मा को पेट दर्द की शिकायत थी जिसके बाद डॉक्टरों ने उनको एडमिट कर दिया एडमिट कर देने के बाद पता चला कि अस्पताल में बेड तो खाली है ही नही फिर क्या था अस्पताल के बरामदे में ज़मीन पर ही उमेश शर्मा को पानी चढ़ाना शुरू कर दिया।और इलाज़ शुरू कर दी । लोगो का मानना है कि सब यहां सिर्फ आस्वाशन ही देने आते है एक जमाने से एम.जी.एम अस्पताल की हालत खस्ता है तो ऐसे में इस अस्पताल पर निर्भर लोग जाये तो जाए कहा? सिर्फ आज कुल 5 मरीजो को जमीन पर बेड लगा कर इलाज़ किया गया..
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)