मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विधायक मंगल कालिंदी ने की जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की प्रगति की समीक्षा

Spread the love

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा यथाशीघ्र होगा ओवरब्रिज का उदघाट्न – बन्ना

ओवरब्रिज निर्माण कार्य की राह में आ रही बाधाओं का जल्द होगा निष्पादन – बन्ना

जमशेदपुर(संवाददाता ):- जुगसलाई ओवरब्रिज का कार्य जब रुक गया था तब दिसंबर माह में माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने वहाँ जाकर समस्याओं को सुना और त्वरित कारवाई करते हुये संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिए.  नतीजा यह हुआ कि रेलवे ओवरब्रिज का कार्य प्रारंभ हुआ और आज एक तरफ से पुल लगभग पूर्णता की ओर दृष्टव्य हो रहा है. किंतु पुनः कुछ तकनीकी कारणों से रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शिथिल हो गया था. स्थानीय लोगों ने जब यह जानकारी मंत्री बन्ना गुप्ता को दी. तब जनहित में तत्पर रहने वाले संवेदनशील जनप्रतिनिधि बन्ना गुप्ता स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी को लेकर रेलवे ओवर ब्रिज पहुंचे. उन्होंने प्रगति की समीक्षा की और कहा कि जब अस्सी प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तो कितनी भी समस्या क्यों ना रहे, शेष कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करवाया जाएगा.  उन्होंने वहाँ उपस्थित तीनों पक्ष विभागीय अधिकारियों , ठेकेदार एवं स्थानीय जनता को सुना. संवेदक द्वारा बताया गया कि पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता स्तर पर वर्तमान दर रिवीजन की संचिका लंबित है. स्थानीय जनता की ओर से सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना एवं सुरेश शर्मा लिपु ने सैरात के मामले में मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा किये गए प्रयासों के लिये उनका आभार व्यक्त किया. साथ ही आग्रह किया कि होल्डिंग टैक्स की बढ़ी हुई दरों के मामले में भी मंत्री पहल करें. मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में विभिन्न विभागों के कनीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित में इस ओवरब्रिज के मामले में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर त्वरित सहयोगात्मक कारवाई करें. उन्होंने आश्वस्त किया कि वे और विधायक मंगल कालिंदी संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर यथाशीघ्र समस्याओं का निराकरण करेंगे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व सरकार संजीदा है और विकास के लिये कटिबद्ध है. इस सरकार में रेलवे ओवरब्रिज ही नहीं विकास की किसी भी योजना की राह में कोई रुकावट नहीं आने वाली है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जल्द ही यह कार्य पूर्ण होगा और मुख्यमंत्री के करकमलों से रेलवे ओवरब्रिज का उदघाटन करवाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जुगसलाईवासियों को जल्द ही एक नई योजना की सौगात मिलेगी, जिसकी घोषणा उदघाटन अवसर पर की जाएगी. मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा किये गए इस निरीक्षण अवसर पर संवेदक गोविंद अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, कांग्रेस के वरीय नेता कमल किशोर अग्रवाल, वैश्य समाज के अध्यक्ष शंकर मित्तल, शिव कुमार शर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, मो. सुबैद, उमेश खीरवाल, सुरेश शर्मा लिपु, अरुण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल रामुका, राजेश रिंगसिया, मनोज गोयल, प्रेम सागर सिंह, अरुण बाकरेवाल, हर्ष अग्रवाल, संदीप मुरारका इत्यादि सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *