

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- कदमा के भाटिया बस्ती मंदिर पथ निवासी डॉ मनीषा पांडेय के घर में हुई 25 लाख की चोरी की घटना के ठीक दूसरे दिन सूचना मिलते ही स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता उनके आवास पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस को फोन कर इस दिशा में पहल करने को भी कहा। चोरी की घटना में मकान मालिक की ओर से घर की नौकरानी पर ही आशंका व्यक्त की थी। घटना के दिन मनीषा को अंगूठी की जरूरत थी. इस कारण से उसने अलमारी खोला था। इसके बाद देखा कि डब्बा से जेवर गायब है। डब्बा सही-सलामत था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
