जमशेदपुर (संवाददाता ):-कदमा के सती घाट पर नहाते समय आज दोपहर 10 वर्षीय बच्चा डूब गया है, काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है।घटना की जानकारी प्राप्त होते ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली।परिजनों ने बताया कि मरीन ड्राइव घोड़ा चौक निवासी श्री बलदेव प्रामाणिक के 10 वर्षीय पुत्र सूरज प्रामाणिक अपने दोस्तों के साथ नदी नहाने आया था इसी दौरान वो डूब गया है उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिया कि अविलंब गोताखोरों की सहायता से उन्हें खोजें।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)