

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी 17 वर्षीय अर्चना शर्मा उर्फ डॉली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है. अर्चना ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. सूचना मिलने पर परिजनों ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अर्चना बिष्टुपुर के श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के 10वीं कक्षा की छात्रा थी. दो दिनों पहले ही उसकी परीक्षा का परिणाम आया था. पिता मनोज शर्मा के अनुसार अर्चना साइंस लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहती थी. वह परिणाम आने के बाद से ही परेशान रहती थी. उसने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी परिजन नहीं दे पा रहे है.


Reporter @ News Bharat 20