जमशेदपुर : काम दिलाने के नाम पर परसुडीह के सालगाझड़ी की दो नाबालिग बहनों को तुलसी कालिंदी राजस्थान लेकर 7 अगस्त को गई थी. वहां पर दोनों पर शादी के लिए दबाव बनाए जाने के कारण बड़ी बहन तो भागकर चली आई है, लेकिन छोटी बहन अब भी तुलसी और टाईगर के चगूल में है. आज इसकी शिकायत बड़ी बहन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ एसएसपी से की. घटना के बारे में बड़ी बहन ने बताया कि उसे रेजा का काम दिलाने के लिए तुलसी राजस्थान लेकर गयी थी. साथ में राजस्थान का टाईगर भी था. घटना के बारे में बड़ी बहन ने बताया कि राजस्थान लेकर जाते समय समोसा में नशीला पदार्थ मिलाकर दोनों को बेहोश कर दिया गया था. इसके बाद राजस्थान में होश आया था. प्रताड़ना से तंग आकर जब वह वापस लौटना चाहती थी तब वे वापस लौटने नहीं दे रहे थे. अंत में उसने फांसी लगाना चाहा तो उसके हाथ काट दिए गए. इस बीच किसी तरह से उसने टाईगर की जेब से 1000 रुपये निकाल लिया और भागकर स्टेशन पहुंची और फिर जमशेदपुर पहुंच गई. छोटी बहन अब भी राजस्थान में ही फंसी हुई है. बड़ी बहन ने एसएसपी से कहा कि साहेब मेरी छोटी बहन को बचा लीजिए.
Reporter @ News Bharat 20