

न्यूजभारत20 डेस्क:- भाजपा गोलमुरी मंडल के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नौशाद खान ने ओडिशा के महामहिम राज्यपाल श्री रघुवर दास से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।नौशाद खान ने कहा कि पूरे झारखंड वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि ओडिशा जैसे प्रदेश में महामहिम राज्यपाल के रूप में श्री रघुवर दास जी जनता के बीच उनकी समस्याओं से अवगत हो कर समस्याओं का समाधान कर रहे है एवं जनता के लिए राजभवन के द्वारा खोलकर आमजन भी अपनी बातों को महामहिम राज्यपाल रघुवर दास जी के बीच रख रहे हैं।
