आदित्यपुर : आदित्यपुर के बाबा आश्रम निवासी लापता डीएवी एनआईटी का 8वीं का छात्र आर्यन ओड़िशा पुलिस के कब्जे में है. जिसे लाने आदित्यपुर पुलिस की टीम ओड़िशा के लिए रवाना हो गई है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि कल पुलिस इस लापता छात्र से जुड़ी पहलुओं का खुलासा करेगी कि आखिर कैसे छात्र ओड़िशा पहुंचा. उसे कौन बहला फुसलाकर ले गया था. ले जानेवाले का क्या उद्देश्य था. बता दें कि गुरुवार देर शाम ट्यूशन पढ़ने एस टाइप निकला डीएवी एनआईटी के कक्षा आठवीं का छात्र आर्यन कुमार अचानक लापता हो गया.
उसका साइकिल अंडरग्राउंड ब्रायन के पास लावारिश अवस्था में मिला था. पुलिस आधी रात से खोज खबर में परेशान थी. अब जबकि आर्यन के ओड़िशा पुलिस के पास सुरक्षित होने की खबर मिली है तो परिजन और पुलिस दोनों राहत की सांस ली है. भेजी गई पुलिस टीम देर रात तक पुलिस आर्यन को लेकर आदित्यपुर पहुंच सकती है. बता दें कि ट्यूशन के बाद आर्यन अपने दोस्तों को यह कह कर जाने दिया कि तुम लोग जाओ मैं पीछे से आ रहा हूं. उसके बाद जब देर रात तक आर्यन घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. परिजन आर्यन को ढूंढने निकले, मगर पूरी रात खोजबीन करने के बाद भी आर्यन का कोई सुराग ना तो परिजनों को लगा ना पुलिस को ही.
हालांकि आर्यन का साइकिल आदित्यपुर रेलवे फाटक के समीप से बरामद हुआ था. जिसके बाद से ही पुलिस यह मानकर चल रही थी, कि आर्यन के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई है. परिजन उसे ढूंढते हुए चक्रधरपुर तक गए थे, मगर उन्हें निराशा हाथ लगी. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया था कि जरूर आर्यन के साथ स्कूल में कोई घटना घटित हुई है, उसी के डर से आर्यन घर से कहीं भाग गया है. उन्होंने बताया था, कि आर्यन के गुमशुदगी से संबंधित हुलिया और फोटोग्राफ रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों एवं सभी थानों में भेज दी गई थी. उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों के रेलवे स्टेशनों पर भी आर्यन की तस्वीर भेजी गई थी. अंततः हुआ भी वही. उड़ीसा के रेलवे स्टेशन से रेल पुलिस ने आर्यन को रेस्क्यू किया और उसे उड़ीसा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया है. उड़ीसा पुलिस हाल के दिनों में कई मामलों की जांच में आदित्यपुर आई थी. उन्हीं में से एक अधिकारी ने थाना प्रभारी राजन कुमार से संपर्क साधा और आर्यन की तस्वीर साझा की और आर्यन से उन्हें बात कराया.
आर्यन ने जैसे ही अपना नाम और पता बताया, तत्काल थाना प्रभारी ने संबंधित पदाधिकारी से छात्र को डिटेन करने की अपील की. उसके बाद बगैर विलंब किए एक विशेष टीम आर्यन को लाने उड़ीसा रवाना कर दिया. उन्होंने बताया कि देर रात तक टीम आर्यन को लेकर आदित्यपुर पहुंच जाएगी, उसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को उसे सौंप दिया जाएगा. हालांकि आर्यन उड़िशा कैसे पहुंचा यह आर्यन के आने के बाद ही पता चल सकेगा. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों को उसके सकुशल होने की सूचना दे दी गई है.
Reporter @ News Bharat 20