मिथिला समाज ने मनाया पार्थिव शिवोत्सव, हर हर महादेव के नारे से गूंजा गोपाल मैदान

Spread the love

जमशेदपुर : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में सावन की तीसरी सोमवारी पर मिथिला समाज की ओर से  11 लाख  पार्थिव शिवोत्स्व का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रति लोगों का उत्साह इस कदर था कि 11लाख  के लक्ष्य बजाये महिलाओं द्वारा 25 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया. बनारस,दरभंगा,मधुबनी से आए 25 पंडितों व 25 यजमानो के द्वारा पूजा विधि-विधान के साथ किया गया. गोपाल मैदान परिसर में इस भव्य पूजा की एक झलक पाने के लिए शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. उत्सव की सबसे बड़ी खासियत यही रही कि हर समाज व संगठन के लोगों की भागीदारी ने एकता और अखंडता का संदेश दिया. पार्थिव शिवलिंग निर्माण मैथिली समाज के साथ अन्य आज के लोगों का योगदान रहा. पूजन कार्यक्रम पंडित विपिन जी और सरदार बम हरिलाल झा की देखरेख में हुई. समारोह में करीब 50000 भक्तों के लिए प्रसाद का आयोजन किया गया था. आयोजन में शहर के कई नामचीन लोग और संगठन के प्रतिनिधि शामिल ही. जमशेदपुर मिथिला समाज संयोजक शंकर पाठक, लक्ष्मण, धर्मेंद्र, सुरेश चौधरी, अखिलेश, अशोक झा, पंकज झा, साथ ही मिथिला समाज से जुड़ी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने व्यवस्था संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *