देव नगर गांधी आश्रम जल हादसा पर विधायक पूर्णिमा साहू ने दौरा कर हालात का लिया जायजा, प्रभावित परिवारों को भेंट की राशन सामग्री, शीघ्र पुनर्वास का दिया आश्वासन

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- बाराद्वारी के देव नगर स्थित गांधी आश्रम से गुजर रही टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) की हाई प्रेशर रॉ वॉटर सप्लाई पाइप फट जाने से क्षेत्र के कई कच्चे घरों को भारी क्षति पहुंची है। तेज जलप्रवाह के कारण कई परिवारों के घरों की छतें टूट गईं और उनका घरेलू सामान व राशन पानी में भीगकर पूरी तरह नष्ट हो गया। इस घटना के बाद शनिवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने तत्परता दिखाते हुए स्वयं मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत की और उनकी समस्याओं से अवगत हुई। इस दौरान मानवीय आधार पर राहत पहुंचाते हुए उन्होंने पीड़ित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया और इस कठिन समय में हर संभव सहायता का भरोसा दिया। वहीं, शौचालय और पीने के पानी की समस्या की जानकारी मिलने पर उन्होंने स्थिति सामान्य होने तक प्रतिदिन टैंकर द्वारा जलापूर्ति की व्यवस्था की।

इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने जिला प्रशासन और टाटा स्टील यूआईएसएल से समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही उचित मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए टाटा स्टील युआईएसल के अधिकारियों से बात कर तकनीकी निरीक्षण और निगरानी व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना के बाद प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के उद्देश्य से खाद्य सामग्री भेंट की गई है। इसके साथ ही, वे जिला उपायुक्त से भी मिलेंगे और शीघ्र पुनर्वास संबंधी कार्यों पर सहयोग की अपील करेंगे।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा नेता पवन अग्रवाल, रंजीत सिंह, गौरव साहू, मितरू प्रधान, संतोष सेठ, रीता कुमारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *