बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दिनों से हो रही लाचार विद्युत आपूर्ति से निराश जनता को बेहतर बिजली की आपूर्ती कैसे हो सके इसको लेकर बुधवार को जनता एवं विधायक समीर महंती ने आज जमशेदपुर परिसदन में विद्युत विभाग के प्रबंधक परितोष कुमार, ए सी ई एवं कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक किया। इस दौरान विधायक ने दूरभाष पर जेभिएनएल ने निदेशक, मुख्यमंत्री एवं विद्युत बोर्ड के सचिव से बात कर बहरागोड़ा की जनता को बेहतर विद्युत आपूर्ती कैसे की दी जाए इसको लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। उक्त बैठक में ये निष्कर्ष निकाला गया की वर्तमान में बहरागोड़ा को 5 मेगावाट बिजली मिल रही है जबकी 15 मेगावाट बिजली की आवस्यकता है। जिस पर शाम 6 बजे से 10 बजे तक सारे फैक्टरी को बिजली आपूर्ती बंद कर गांव के फीडरों को उस पावर से बेहतर विद्युत आपूर्ती उपलब्ध कराया जाएगा। शाम को 6 से 8 बजे तक बहरागोड़ा शहरी क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति की जाएगी तथा 8 से 10 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। एक से दो दिनों के अंदर 24 में से 18 घंटे कम से कम निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इस बैठक के दौरान ही पुनः जेभिएनएल के निदेशक ने फोन पर सूचना दी की आज से ही विद्युत आपूर्ति अन्य दिनों की तरह समान्य कर दी जाएगी। मौके पर आदित्य प्रधान, असित मिश्रा, मदन मन्ना, पिंटू दास, विशाल बारीक आदि उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20