कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का नही आना विधायक समीर मोहंती की साजिश, शहीद का हुआ अपमान:- डॉ संजय गिरी

Spread the love

बहरागोड़ा:- गलवान वीर शहीद गणेश हांसदा के मूर्ति अनावरण में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नही आने का मुख्य कारण विधायक समीर मोहंती है। उन्होंने शहीद के परिवार समेत संस्था एवम गांव के पूरे लोगो को अंधेरे में रखा कि मुख्यमंत्री आयेंगे। ये बातें सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ एवम गलवान वीर शहीद गणेश हांसदा स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने कहा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के पास पूरे राज्य को संभालना है उनकी व्यस्तता हो सकती है लेकिन सबको अंधेरे में रखना विधायक की गलती है। उन्होंने शहीद का अपमान किया है। राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन का आना हम सबके लिए सम्मान की बात रही। चंपई सोरेन हम सबके अभिभावक है उनके दिशानिर्देश में कार्यक्रम करना हम सबके लिए सौभाग्य रहा। लेकिन जिस तरह का काम विधायक समीर मोहंती ने किया यह दुखद है। इस कार्यक्रम के जरिए माननीय चंपई सोरेन समेत पूरे विधानसभा के लोगो में किसी को भी ठेस पहुंची हो तो हम उसके लिए क्षमाप्रार्थी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश में इतने अच्छे सरकार के रहते हुए भी सता दल के विधायक होने के बावजूद इन्होंने पिछले दो साल से शहीद परिवार की सूद नहीं ली । यहां तक कि मूलभूत सुविधाओं से भी शहीद परिवार को कोसों दूर रखा। यहां तक कि घर में गैस सिलेंडर और बिजली तक नही दिला पाए। और आज दो साल की कड़ी मेहनत के बाद कार्यक्रम का सफल आयोजन न हो ऐसी साजिश करते हुए समीर मोहंती ने झारखंड के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का भी अपमान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *