जमशेदपुर:- शहर के टाटा मोटर्स पार्किंग के पास गुरुवार की रात एक ट्रेलर चालक पर रॉड से हमला करके दो बदमाशों ने उनसे मोबाइल लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश पैदल ही वहां से फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलते ही टेल्को पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. इसके बाद चालक से पूछताछ करने के बाद उसे इलाज के लिए रात के समय ही एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. चालक की हालत गंभीर बनी हुई है.
बिहार से ट्रेलर लेकर आया था चालक
चालक का नाम गौतम कुमार है और वह मूल रूप से बिहार के खगड़िया, छोटी बलहा गांव का निवासी है. बिहार से वह एमडी ट्रांसपोर्ट आया हुआ था. यहां पर उसे बताया गया कि माल लेकर जाना है, लेकिन इसके लिये दो दिनों तक रूकना होगा. इसके बाद वह रात के 9 बजे ट्रेलर को पार्क करके खाना खाने के लिये जा रहा था. तभी पीछे से बदमाशों ने गौतम पर हमला बोल दिया. घटना में गौतम मुर्छित होकर गिर पड़ा था. इसके बाद बदमाशों ने उससे मोबाल लूट ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Reporter @ News Bharat 20