जमशेदपुर : कदमा में मोबाइल छिनतई करने वाले बदमाशों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे अब झारखंड सरकार के स्वास्थ्यमंत्री बन्ना की भाभी से भी मोबाइल छिनने से संकोच नहीं कर रहे हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला 17 अप्रैल को सामने आया है. कदमा उलियान कृष्णा पथ की रहने वाली संध्या गुप्ता घटना की शाम स्कूटी से अपने घर की तरफ लौट रही थी. इस बीच ही हीरो होंडा बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पीछे से आया और हाथ से बैग छिनकर फरार हो गये. घटना के समय संध्या गुप्ता ने शोर भी मचायी लेकिन वहां पर कोई नहीं था और बदमाश आसानी से वहां से फरार होने में सफल रहे. बैग के भीतर मोबाइल और रुपये थे. इसके बाद संध्या गुप्ता घर पर पहुंची और घटना की जानकारी अपने पति तप्पु गुप्ता को दी. फिर मामला कदमा थाने में दर्ज कराया गया. स्वास्थ्यमंत्री की भाभी के साथ घटना घटने पर कदमा पुलिस भी मामले को गंभीरता से ले रही है, लेकिन घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग रही है