

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- जिला पुलिस की ओर से आज सुबह गोलमुरी के पुलिस लाइन में दंगा के मौक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल खासकर मुहर्रम को लेकर आयोजित की गई थी। इसके माध्यम से शहर की पुलिस को दंगा को लेकर सतर्क किया गया। उन्हें दंगा भड़कने पर किस तरह के कदम उठाने हैं इसके बारे में बताने का काम एसएसपी किशोर कौशल की ओर से किया गया। मौके पर सभी डीएसपी, सभी थानेदार व इंसपेक्टर मौजूद थे। मुहर्रम को लेकर कुल मुलाकर जिला पुलिस पूरी तरह से कमर कस चुकी है। जिला पुलिस हर हाल मे मुहर्रम को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्ना कराना चाहती है। इसके लिए जो भी सार्थक उपाए की जरूरत है उसे पूरा करने का काम किया जा रहा ह। इसी को लेकर ही मौक ड्रिल का आयोजन किया गया। मौक ड्रिल पर दंगा वाली सीन क्रिएट किया गया था। दंगाई को पुलिस खदेड़ रही है. उनपर पानी की बौछार की जा रही है। अगर कोई घायल हो गया है तब उसे कैसे लेकर जाना है। छोटी-सी-छोटी बरीकियों को मौक ड्रिल के माध्यम से बताने का काम किया गया।
