चित्रकारी प्रतियोगिता में 500 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास:-  अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (22 मई) के उपलक्ष्य में जैव विविधता प्रबंधन समिति मानी ग्राम पंचायत रोहतास की तरफ से सोमवार को मानी ग्राम पंचायत के आठ सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में चित्रकारी प्रतियोगिता और मौलिक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस है ।अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2022 का थीम ‘सभी जीवों के लिए साझे भविष्य का निर्माण’ है । तीन ग्रुप बनाकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता सभी स्कूल अपने-अपने स्कूल परिसर में आयोजित कराए । मानी ग्राम पंचायत के मुखिया लवजीत कुमार गौतम और सरपंच अनिल कुमार चंचल स्कूलों में भ्रमण कर बच्चों का हौसला बढ़ाया । जैव विविधता प्रबंधन समिति के सदस्यगण और जैव विविधता क्लब के अध्यक्षों ने प्रतियोगिता को कराने में अहम भूमिका निभाई । बच्चे काफी उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिए । प्रतियोगिता में 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया ।

चित्रकारी प्रतियोगिता

ग्रुप ए : कक्षा एक से पांच तक : प्रिय फुल
ग्रुप बी : कक्षा छह से आठ तक : प्रिय जानवर

ग्रुप सी : कक्षा नौ से 12 तक : हरा-भरा गांव

मौलिक लेखन प्रतियोगिता

ग्रुप ए : कक्षा एक से पांच तक : जल का महत्व
ग्रुप बी : कक्षा छह से आठ तक : पेड़-पौधे का महत्व
ग्रुप सी : कक्षा नौ से 12 तक : जैविक उर्वरक से लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *