सोना देवी विश्वविद्यालय और करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के बीच किया गया एमओयू पर हस्ताक्षर-

Spread the love

जमशेदपुर/ घाटशिला:- सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला और करीमसिटी कॉलेज साकची जमशेदपुर के बीच पांच वर्ष के लिए एमओयू पर किया गया हस्ताक्षर। इस मसौदे पर सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलपति और करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य महोदय ने हस्ताक्षर किया। इस कार्यक्रम के तहत दोनों संस्थान संकाय विनियम छात्र विनियम कार्यशाला तथा व्यवसायिक मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम पर एक दूसरे को सहयोग करेंगे और सूचना ज्ञान तथा संसाधन का आदान प्रदान कर सकेंगे। दोनों संस्थान आपसी सहयोग करते हुए एक दूसरे के संसाधनों का प्रयोग कर सकेंगे तथा शैक्षिक गतिविधियों शोध शिक्षण तथा प्रशिक्षण तथा पाठ्य सामग्री भी साझा करेंगे। इनके द्वारा कम अवधि के सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित कराये जायेंगे और इसके लिए दोनों संस्थान एक दूसरे के फैकल्टी और विद्यार्थियों को आमंत्रित कर पायेंगे। संयुक्त रूप से सेमिनार और कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। शोध एवं शिक्षण कार्य हेतु नियत समय के लिए फैकल्टी और विद्यार्थियों का पारस्परिक आदान प्रदान किया जायेगा। इससे छात्र छात्राओं एवं संकाय के सदस्यों में नवाचार और उद्यमिता विकास को बढावा मिलेगा।

दोनों संस्थान आपसी सहमति से समान रूचि वाले अन्य क्षेत्रों में भी पारस्परिक सहयोग से कार्य करेंगे।
जैसा कि ज्ञात है करीम सिटी कॉलेज की स्थापना वर्ष 1961 में दिवंगत सईद तफज्जुल करीम द्वारा कमजोर एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जमशेदपुर में की गई थी। यह कॉलेज कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा से स्थायी संबद्धता प्राप्त है।
उधर सोना देवी विश्वविद्यालय की स्थापना घाटशिला में सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा की गई है। झारखंड सरकार द्वारा 17 फरवरी 2023 को जारी की गई अधिसूचना से यह अस्तित्व में आया। यूजीसी एक्ट 1956 द्वारा संचालित सोना देवी विश्वविद्यालय में दस स्कूल हैं जहां 63 से ज्यादा कोर्स संचालित कराए जा रहे हैं। यहां विद्यार्थी अभी डिप्लोमा बीटेक स्नातक स्नातकोत्तर और पीएचडी जैसे कोर्स कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *