मुसाबनी :- आज दिन गुरुवार को मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का नामांकन किया गया,जिसमें मुख्य रुप से पूर्वी मुसाबनी पंचायत से दुलाराम महाली ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसका प्रस्तावक शरद कुमार महानंती, कार्तिक बेलदार के साथ-साथ पंचायत के सैकड़ों जन समर्थक मौजूद रहे, नामांकन दाखिल करने के पश्चात उन्होंने कहा कि मुखिया बनकर पंचायत का सर्वांगीण विकास करना चाहता हूं और पूर्वी मुसाबनी पंचायत को विकास के दृष्टिकोण से नंबर 1 बना कर दिखाऊंगा ।
इसके साथ मुसाबनी प्रखंड के तेरंगा पंचायत के निवर्तमान मुखिया दुलारी सोरेन भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया एवं हमारे संवाददाता से कहा कि इस बार भी जीतकर मै मुखिया पद का हैट्रिक लगा लूंगा, केन्दाडीह और तेरंगा के जनसमर्थन मेरे साथ है।