जमशेदपुर (संवाददाता ):- झारखंड के मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा.इन दोनों पदाधिकारियों को पुलिस सेवा में अपने उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया जा रहा है.यह सम्मान केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से किया जाएगा.गौरतलब है कि साल 2021 के लिए सभी राज्यों से अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से 152 पुलिसकर्मियों को मैडल प्रदान किया जाएगा.वर्ष 2018 में इस सम्मान हेतु समिति का गठन अपराध की जांच मानकों और जांच अधिकारियों की उत्कृष्टता को मान्यता देने के उद्देश्य से किया गया था.डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो को युवती के सर कटा निर्वस्त्र शव मिलने के मामले में बेहतर अनुसंधान हेतु सम्मानित किया जाएगा.चंद्रशेखर आजाद उस समय सिल्ली डीएसपी थे और श्याम किशोर महतो ओरमांझी थाना प्रभारी थे.वर्तमान में चंद्रशेखर आजाद पूर्वी सिहंभूम जिला अंतर्गत मुआबनी डीएसपी हैं.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)