

न्यूजभारत20 डेस्क:- गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब सरसों के तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर सरसों का तेल पास की पोखरी और सड़क पर फैल गया। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तेल लूटने के लिए होड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर तेज गति में था और अचानक ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से हट गया। इससे टैंकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सड़क पर फिसलन के कारण अन्य वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए प्रभावित हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही नंदगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। पुलिस ने भीड़ को हटाने और ट्रैफिक सामान्य करने के लिए काफी मशक्कत की। हालांकि, तब तक ग्रामीणों द्वारा बड़ी मात्रा में तेल बाल्टी, डिब्बे और बोतलों में भरकर ले जाया जा चुका था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टैंकर को सड़क से हटवाने और फैल चुके तेल की सफाई के लिए नगर पंचायत की सहायता ली जा रही है। मामले की जांच की जा रही है कि टैंकर चालक की लापरवाही थी या तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल इस घटना ने प्रशासन की सुरक्षा और व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, लोगों द्वारा तेल लूटने की घटना ने समाज में बढ़ती लालच की प्रवृत्ति को भी उजागर किया है।