बहरागोडा :- बरसोल अंतर्गत सांड्रा पंचायत के झाझिया गाँव मे नवनिर्मित राधा गोबिंदो मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन में विधायक समीर महंती पत्नी नैना महंती झाझिया गांव के राधा गोबिंदो मंदिर में उपस्थित होकर पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख एवं शांति की कामना की और प्रसाद ग्रहण किया।
मौके पर समीर सेना संयोजक राकेश महंती, कमल दत्त,राजेश भद्र,मिथुन कर,रोमी मोहंती,गोपाल नायक,दीपक मंगल,कमिटी सदस्य मदन प्रभु,चांदी चरन दण्डपत,उत्पल पाल, धरनी दण्डपत,दीपक सतुआ,खगेन्द्र नाथ दण्डपत आदि भक्तिगण उपस्थित थे।