नमन ने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि,आजाद के बलिदान का कृतज्ञ राष्ट्र सदैव ॠणी रहेगा : काले

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):- देश प्रेम , वीरता और त्याग की परिभाषा गढ़ने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी, भारत माता की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले साहस, शौर्य व निर्भीकता के प्रतीक, प्रखर राष्ट्रभक्त अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन परिवार द्वारा कालीमाटी कार्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई l

इस मौके पर नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि- चंद्रशेखर आजाद को याद कर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। आजाद को आजाद भारत से कम कुछ भी स्वीकार नहीं था। उनका बलिदान हमें मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने की सीख देता है। अपने शौर्य से इस वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाले अजर अमर सेनानी के बलिदान का कृतज्ञ राष्ट्र सदैव ॠणी रहेगा।उन्होंने कहा हमें वैसे लोग पसंद नहीं जो राष्ट्र के प्रति भक्ति नहीं रखते।अतिथि वरिष्ठ पत्रकार चमकता आईना के सम्पादक जयप्रकाश राय ने कहा कि – चंद्रशेखर आजाद एक ऐसे क्रांतिवीर थे,जिनके नाममात्र से ही अंग्रेजी हुकूमत कांपती थी।उनकी वीरता युगों- युगों तक सभी को प्रेरित करती रहेगी।

वरिष्ठ पत्रकार सह नमन के संरक्षक बृजभूषण सिंह ने कहा कि – वीरता, साहस,निडरता की प्रतिमूर्ति थे माँ भारती के अमर सपूत चंद्रशेखर आजाद ।ऐसे सपूत विरले ही मिलते हैं जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया lकार्यक्रम में रामकेवल मिश्रा व डी. डी. त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त कर आजाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की l

इस अवसर पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु मुख्य रूप से पूर्व सैनिकवरुण कुमार, महेंद्र सिंह, योगेश शर्मा, कुलविंदर सिंह पन्नू, गोपी कांत, संतलाल पाठक, सुखविंदर सिंह, विपिन झा, पंकज कुमार वर्मा, अमरपाल सिंह, परमजीत सिंह काले, हरजीत सिंह, रिया मित्रा, अनीशा सिन्हा, काकोली मुखर्जी, सीमा शर्मा, पिंकी विश्वास, रंजीता राय, आरती देवी, डी मनी, ममता पुष्टि, लकी कौर, तनुश्री लंका, रानी, ममता दास, कमलजीत कौर, अखिलेश पांडे, संदीप कुमार सिंह, पप्पू राव, किशोर ओझा, बिभाष मजुमदार, अभिषेक पांडे, दीपक सिंह, सौरव चटर्जी, दीपक महतो, सरबजीत सिंह टोबी, शेखर मुखी, सुदेश मुखी, भोला रवि दास, बिट्टू मुखी, मुन्ना दीक्षित, संजय कुमार सिंह, विवेक कांमत, अमरेन्द्र कुमार, धीरज चौधरी, विक्की तारवे, मोहन दास, शुभम लाला,पारीतोष, बबलू, सूरज चौबे, प्रेम करण पांडे, राम, हेमंत कुमार पान, रामा राव, अनूज मिश्रा, विवेक मिश्रा,लकी जयसवाल सहित काफी संख्या में नमन के लोग उपस्थित हुए lकार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार व धन्यवाद ज्ञापन जुगनू पांडे ने कियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *