ड्रैगन से नहीं डरी नैंसी पेलोसी, 24 लड़ाकू विमानों की निगहबानी में पहुंची ताइवान, आगबबूला चीन ने भेजे 21 फाइटर प्लेन

Spread the love

देश/विदेश: अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर चीन बुरी तरह भड़क गया है। नैंसी पेलोसी चीन की धमकी के बाद भी मंगलवार रात ताइवान पहुंची। चीनी चेतावनी के मद्देनजर अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की स्पीकर पेलोसी 24 लड़ाकू विमानों की निगहबानी में ताइवान पहुंचीं। उनके विमान को अमेरिकी नौसेना और वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने एस्कॉर्ट किया।

ड्रैगन ने लड़ाकू विमान भेजकर जताया विरोध

पेलोसी की यात्रा के विरोध में चीन ने ताइवान में अपने लड़ाकू विमान उड़ाकर अमेरिका को ताकत दिखाने का प्रयास किया।पेलोसी के ताइपे पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही उसने अपने 21 फाइटर प्लेन ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (एडीआईजेड) में भेज दिए। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एडीआईजेड में दाखिल हुए चीन के फाइटर प्लेन की तस्वीर जारी की है।

ताइवान ने चीन के लड़ाकू विमानों की तस्वीर जारी की

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 21 फाइटर प्लेन 2 अगस्त 2022 को ताइवान के दक्षिणपश्चिमी क्षेत्र एडीआईजेड में दाखिल हुए।’ मंत्रालय ने कहा कि चीन के इस उल्लंघन को देखते हुए ताइवान ने अपने लड़ाकू विमानों के गश्ती दल को तैयार किया और चीन के लड़ाकू विमानों को चेतावनी देते हुए सिग्नल भेजे। चीन के फाइटर प्लेन की निगरानी के लिए एयर डिंफेस सिस्टम को सक्रिय किया गया।

चीन ने कहा- संयुक्त सहमति पत्रों के प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंच के बाद चीन आगबबूला हो गया है। दोनों देशों के बीच जंग जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। चीन ने पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर अमेरिका को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी थी। पेलोसी के चीन पहुंचने के बाद, चीन के विदेश मंत्रालय ने एक कड़ा बयान जारी कर कहा कि उनकी यात्रा ‘एक-चीन सिद्धांत और चीन-अमेरिका के तीन संयुक्त सहमति पत्रों के प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन है।’ नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा का द्विपीक्षय संबंधों पर ‘गंभीर असर’ पड़ेगा क्योंकि यह क्षेत्र की शांति और स्थिरता को ‘गंभीर रूप से कमजोर’ करता है। उसकी सरकारी मीडिया ने कहा कि सेना उनकी यात्रा का मुकाबला करने के लिए ‘लक्षित’ अभियान चलाएगी।

तीन दिनों तक जारी रहेगा चीन का शक्ति प्रदर्शन

पेलोसी की यात्रा के विरोध में चीन ने ताइवान में अपने लड़ाकू विमान उड़ाकर शक्ति प्रदर्शन किया। जो आज से तीन दिनों तक जारी रहेगा। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी आज से तीन दिवसीय लाइव फायर का अभ्यास करेगी। पेलोसी के विमान के ताइपे में उतरने के कुछ मिनट बाद ही चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने घोषणा की कि वह ताइवान के आसपास के जलक्षेत्र में छह लाइव-फायर सैन्य अभ्यास करेगी, जो गुरुवार से रविवार तक होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *