नरेंद्र कुमार ने अपने प्रखंड का नाम किया रौशन

Spread the love

कोचस /रोहतास (संवाददाता):- सीनियर के मार्गदर्शन और सौ फ़ीसदी सेल्फ स्टडी से बीपीएससी में सफलता मिली। कोचिंग की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि सारे स्टडी मैटेरियल उन्हें यूट्यूब तथा गूगल के माध्यम से मिल गए। प्रखंड क्षेत्र के परसथुआ ओपी अंतर्गत ग्राम कथराई के रहने वाले लाल ने 64 वी बीपी एससी मे अपने माता पिता का नाम किया रौशन। नरेंद्र कुमार सिंह पिता बैजनाथ सिंह ने बीपीएससी मे 475 वा रैंक लाकर अपने प्रखंड का नाम रोशन किया है। जो कि इनको अंचला अधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है। उनके पिताजी गांव के एक छोटे किसान में गिने जाते हैं। जिन का बड़ा बेटा इनकम टैक्स अधिकारी के रूप में पदस्थापित है। नरेंद्र कुमार के पिता जी का कहना है, किसी तरह गुजर बसर कर मेरा लक्ष्य था अपने दोनों बेटो को अधिकारी के रूप में देखें उन्होंने अपने तन पर कपड़ा नहीं पहना मगर बेटों को अधिकारी जरूर बना दिया। उनके पिताजी ने कहा मेरे बेटे ने नेट क्वालीफाई भी किया है। वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सरस्वती कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त है। उन्होंने नई पीढ़ी के युवाओं के लिए एक संदेश भी दिए, जैसे हमने मंजिल को पाया वैसे नए पीढ़ी के युवा यह सोच ले तो वह अपने मंजिल तक जरूर पहुंच सकता है। वही उनके गांव वाले खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *