बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में पाचार्य जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय साइंस दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों के बीच साइंस के विभिन्न विषयों के मुकाबले करवाए गए। इनमें साइंस के रोबोटिक्स के माडलों के मुकाबले, साइंस विषय पर पेंटिग, पोस्टर मेकिग मुकाबले और विभिन्न प्रोजेक्टों के मुकाबले आयोजित किए गए। इस अवसर पर विजयी रहने वाले छात्रों को इनाम वितरित करते हुए पाचार्य श्री सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बेशक साइंस हमारे जीवन का अहम अंग बन गई है। विज्ञान दिवस पूरे भारत में सीवी रामन की याद में मनाया जाता है, जिन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। साइंस आज के युग में मानवीय जीवन की प्रमुख जरुरत बन चुकी है।मौके पर आर रस्तगी, बिपिन सिंह,मुकेश कुमार,एम बी शरीफउद्दीन,आलोक कुमार,ए के पांडे, ए के यादव,यु के अचार्ज,यु पी अचार्ज,आर के सिंह, जोती मिश्रा, पिज्मा सिंह, कृष्णा विश्वास,एक्स खालको,मालती लकड़ा,प्रिया दार्शनि,बीयूटी सैकिया,बरणाली दास, शिल्पा कुमारी,अपर्णा हजारिका,रेशमी कुमारी आदि उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20