

जमशेदपुर : रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन गीतिलता जमशेदपुर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती ” राष्ट्रीय एकता दिवस ” के रूप में ऑनलाइन आयोजित की गई । राष्ट्रीय एकता दिवस पूरे देश में आज बड़े उत्साह और जोश के साथ आजादी के अमृत महोत्सव की तरह मनाया जा रहा है।एन एस एस की तरफ से बी.एड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत किया, जिसमें हिन्दू – मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए छात्रा सायका अली, पूनम शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अनेकता में एकता का संदेश देते हुए विभिन्न संस्कृतियों के वेशभूषा धारण कर शपथ ग्रहण भी किया गया , जिसमें सायका अली, पूनम शर्मा, सपना कुमारी,लीना तिर्की, वैशाली रक्षित ने सराहनीय भूमिका निभाई । इस अवसर पर छात्रा अनीता ने एकता भाव को प्रदर्शित करते हुए एक कविता भी प्रस्तुति किया।
कार्यक्रम रंभा कॉलेज अॉफ एजुकेशन के एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोग्राम ऑफिसर डॉ.भूपेश चन्द्र, प्राचार्य डॉ सन्तोष कुमार यादव और डिग्री विभाग की प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर जी के नेतृत्व में संपादित किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज के चेयरमैन श्री राम बचन जी ने कहा कि एकता की भावना के साथ ही हम समाज और राष्ट्र का नव निर्माण कर सकते हैं । हम अपने महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों को समभाव से आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं ।


Reporter @ News Bharat 20