जवाहर नबोदय विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Spread the love

बहरागोड़ा:- बरसोल अंतर्गत जवाहर नबोदय विद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस स्कूल के पाचार्य जनार्दन सिंह के अध्यक्षता में समारोह पुर्बक मनाया गया।इस अबसर पर स्कूल के शिक्षिकाओं द्वरा राष्ट्रीय गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर पाचार्य डॉ सिंह ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।भारत में जितने भी चुनाव होते हैं, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी ‘भारत निर्वाचन आयोग’ की होती है। ‘भारत निर्वाचन आयोग’ का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से 1 दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था, क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बनने वाला था और भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था इसलिए 25 जनवरी 1950 को ‘भारत निर्वाचन आयोग’ गठन हुआ।उसी दिन से हर साल आज के दिन मनाया जाता है।मौके पर आर रस्तगी, बिपिन सिंह,मुकेश कुमार,एम बी शरीफउद्दीन,आलोक कुमार,ए के पांडे, ए के यादव,यु के अचार्ज,यु पी अचार्ज,आर के सिंह, जोती मिश्रा, पिज्मा सिंह, कृष्णा विश्वास,एक्स खालको,मालती लकड़ा,प्रिया दार्शनि,बीयूटी सैकिया,बरणाली दास, शिल्पा कुमारी,अपर्णा हजारिका,रेशमी कुमारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *