सासाराम /रोहतास (संवाददाता ):- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर रोहतास जिला इकाई के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने शहर स्थित जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटकर व पार्टी का झंडा फहरा कर स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना 10 जून 1999 को हुआ था। जिसे भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार कई बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल रहे तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद भी संभाला। अभी भारत में 4 राज्य में हमारे पार्टी के समर्थन से राज्य सरकार चल रही है। उसमें महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री गण हमारे पार्टी के ही हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार देश का भी प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर युवा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह, अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष जोगेंद्र पाल, जिला प्रवक्ता विमलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमीर एकबाल, बिंदेश्वरी सिंह, मनोज सिंह, जिला सचिव रामबाबू सिंह, अनिल कुशवाहा, सौरव सिंह, उज्जवल सिंह, बृज बिहारी राय, बंटी पाठक, अंकित शाह आदि मौजूद रहे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)