सासाराम (रोहतास) :- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 23 वां स्थापना दिवस जिला रोहतास के सासाराम कार्यालय में जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में केक काटकर पार्टी के स्थापना दिवस मनाया गया. सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गण केक खा कर खुशियां मनाएं. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रोहतास जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना आज ही के दिन 10 जून 1999 को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में हुआ था. आज हम लोग 23 वां स्थापना दिवस सासाराम जिला कार्यालय में केक काटकर और फलदार वृक्ष को लगाकर मनाने का कार्य कर रहे हैं.
आशुतोष सिंह ने कहा कि स्थापना काल से लेकर आज तक हमारे पार्टी भारत के राष्ट्रीय पार्टी के रूप में स्थापित है भारत सरकार चुनाव आयोग से दर्जा मिला हुआ है हमारे लोकसभा में 5 संसद और राज्यसभा में 4 संसद विराजमान है और देश के विधानसभाओं में कई राज जैसे महाराष्ट्र,केरल,गुजरात,गोवा और झारखंड राज्य में हमारे माननीय विधायक जीते हुए हैं और कई राज्यों में हमारे समर्थन से सरकारे चल रही है. हमें पूरा उम्मीद है कि 2025 में हमारे दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद पवार जी देश के अगला प्रधानमंत्री होंगे पार्टी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उपस्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रोहतास जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह,अनिल सिंह,अब्दुल मजीद,परशुराम सिंह,अमीर एकबाल बाली,विमलेश सिंह,येनुल खान,बंटी पाठक,बिंदकेसवरी सिंह,लता सिन्हा,जोगिंदर पाल,मंजू कुशवाहा,गुड्डू राइन,आरजू आलम,गुड्डू खान,रामबाबु सिंह,गुड्डू सिंह आदि लोग मौजूद थे.
Reporter @ News Bharat 20