

जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के गोइलकेरा प्रखंड की कदमडीहा पंचायत भवन को नक्सलियों ने आईडी लगाकर विस्फोट कर दिया है. इससे भवन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना गुरुवार देर रात की है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने प्रतिरोध सप्ताह के दौरान इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद शुक्रवार सुबह कुईड़ा कैंप के सीआरपीएफ के साथ गोइलकेरा व सोनुवा थाना के काफी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल की ओर रवाना हो गये. नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चे भी फेंके है.

