झारखंड (संवाददाता ):- एन सी सी निदेशालय बिहार एवं झारखंड के एन सी सी कॅडेट दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के थल सैनिक शिविर जो 14 सितंबर से प्रारम्भ होकर 25 सितम्बर 2022 तक चलेगी में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। इस थल सैनिक शिविर में भाग ले रहे एन सी सी कैडेट बिहार झारखण्ड निदेशालय का परचम लहरा रहे हैं। गौरतलब यह है कि इस शिविर का प्रारम्भिक चयन अंतर बटालियन थल सैनिक शिविर का आयोजन एन सी सी ग्रुप मुख्यालय, राँची के द्वारा इस बटालियन को अंतिम मौके पर प्रदान किया गया था जिसमें कर्नल संजय शॉडिल्य, कमानाधिकारी 37 झारखण्ड बटालियन एन सी सी. जमशेदपुर के तत्वावधान में 01 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित हुए थल सैनिक शिविर में योग्य एवं दक्ष एन सी सी कैडेटों को पहचान कर एवं उनके प्रशिक्षण हेतू अपने बटालियन के एक प्रशिक्षक अधिकारी के देखरेख में शुटिंग एवं अन्य प्रतियोगिता में विशेष ध्यान देने के कारण अपने बटालियन से 04 सीनियर डिवीजन 03 सीनियर विंग एवं 01 जूनीयर डिवीजन से कुल 08 एन सी सी कैडेट थल सैनिक शिविर, दिल्ली में भाग ले रहे है । बताते चले कि इस वर्ष इस राष्ट्रीय स्तर के नेशनल कैम्प में ग्रामीण क्षेत्रों के कैडेटो की भूमिका अत्यंत सराहनीय रहा हैं। इस शिविर में इस 37 झारखण्ड बटालियन एन सी सी जमशेदपुर के महाविद्यालय घाटशिला कॉलेज से कैडेट जादुनाथ सोरेन एवं रानिका हॉसदा एवं टाटा कॉलेज चाईबासा से गर्ल्स कैडेट दिल्की परेया, एल बी एस एम कॉलेज से कैडेट अनिल मार्डी, करीम सिटी कॉलेज से रौशन कुमार, एबीएम कॉलेज से अनुषा सिंह एवं यश प्रसाद एवं केरला पब्लिक स्कुल मानगो से एक कैडेट मनीष कुमार यादव का अंतिम रूप से चयन हुआ एवं वे 17 एन सी सी निदेशालयों के बीच में थल सैनिक शिविर प्रतियोगिता में अपने बिहार एवं झारखण्ड के थल सैनिक शिविर के टीम के हिस्सा बने हैं ।
बटालियन के कमानाधिकारी कर्नल संजय शॉडिल्य के अनुसार यह परम सौभाग्य की बात है कि एन सी सी कैडेट ग्रामीण स्तर से आगे आकर अपने कॉलेज के साथ एन सी सी बटालियन का नाम रौशन कर रहे है। इन सभी एन सी सी कैडेटों को राष्ट्रीय स्तर साथ अपने के थल सैनिक शिविर दिल्ली में भाग लेने के लिए बधाई दी है एवं उन सभी के वापस आने पर बटालियन के कमानाधिकारी के द्वारा 37 झारखण्ड बटालियन के कार्यालय परिसर में पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया जाएगा ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)