जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह हेवेन गांव का रहने वाला दकेश्वर कल देर रात हाथी की चपेट में तब गया जब वह अपनी साइकिल से अपने घर की तरफ जा रहा था. ठीक मुरखडीह के पास ही रास्ते में हाथी की चपेट में वह आ गया था. वह हाथी को नहीं देख सका था. साइकिल से ही उसने हाथी को टक्कर मार दी. इस बीच हाथी से भी उसे चोटें आयी है. हाथी वहां से हट रहा था. इस बीच ही उसे चोटें आयी है. घटना के बाद उसे कल वहां के सीएचसी में भर्ती कराया गया था, लेकिन सुधार नहीं आने पर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. दकेश्वर का कहना है कि आदित्यपुर के आदरडीह पेट्रोल पंप में काम करता था. काम करते वह रात के 9.30 बजे अपने घर की तरफ लौट रहा था. इस बीच ही घटना घट गयी. घटना के बाद इसकी जानकारी गांव के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को भी दी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी ने भी पीड़ित परिवार की सुधि नहीं ली है.
Reporter @ News Bharat 20